Monday, June 17, 2024
Home » मुख्य समाचार » समाप्त हुआ कानपुर के हुनर का आखिरी दौर

समाप्त हुआ कानपुर के हुनर का आखिरी दौर

कानपुर नगर, प्रियंका तिवारी। कानपुर के विधालयों से जुडे छात्र-छात्राओं में छिपी अभिनय, गायन व नृत्य की क्षमता व प्रतिभा को उभारने के लिए कानपुर के हुनबाज आॅडीशन का आखिरी दोैर कल सिविल लाइन के जेएनके काॅलेज में समाप्त हुआ जिसमें कानपुर के अलावा लखनऊ, कन्नौज से भी आकर बच्चों ने अपना हुनर प्रदर्शित किया।
इस अवसर पर अभिलाष सिंह तथा वर्षा सिंह अभिवर्षा इवेंट की डायरेक्टर ने बताया कि आॅडीशन के सभी सेशन समाप्त हो गये है सब सेमी फाइनल होगा जिसके बाद फाइनल का भव्य आयोजन किया जायेगा। बताया कि फाइनल में संगीत की दुनिया के सितारो को बुलाया जा रहा है जो विजेयता का चयन करेगे और पुरस्कृत करेंगे। कार्यक्रम में विपिन दीक्षित, दीपू सिह चैहान, सोनू कुमार उनकी टीम तथा कोरियो ग्राफर योगेन्द्र सिंह मौजूद रहे।